Home > Archived > पश्चिम बंगाल में प्राइमरी टीईटी के आवेदन शुरू

पश्चिम बंगाल में प्राइमरी टीईटी के आवेदन शुरू

पश्चिम बंगाल में प्राइमरी टीईटी के आवेदन शुरू
X

कोलकाता। मंगलवार से प्राइमरी टीईटी के आवेदन शुरू हो गए हैं। पश्चिम बंगाल प्राइमरी टीईटी के अध्यक्ष मानिक भट्टाचार्य ने बताया कि सुबह 10 बजे से ही टीईटी के लिए आवेदन पत्र दी जाएगी।

इसे ऑनलाइन भी भरा जा सकता है। दोनों वेबसाइट के पते इस प्रकार हैं – www.wbbpe.org और www.wbsed.gov.in।

आवेदन पत्र भरने से सम्बन्धित जानकारियां -
1. ऑनलाइन रुपये जमा किया जा सकता है।
2. 29 अक्टूबर तक आवेदन जमा किया जा सकता है।
3. अब ऑफलाइन आवेदन नहीं जमा किया जा सकता है।
4. जनरल केटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये देय होंगे।
5. एससी/एसटी/ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये देय होंगे।
6. उतीर्ण होने के लिए 50 प्रतिशत नम्बर होने चाहिए।
7. आरक्षित श्रेणियों के प्रार्थियों के लिए पांच प्रतिशत नम्बर की छूट मिलेगी।
8. सिर्फ प्रशिक्षित प्रार्थी ही यह आवेदन भर सकते हैं।
परीक्षा की तिथि फिलहाल घोषित नहीं हुई है। सरकारी बातचीत के बाद ही इस तिथि की घोषणा की जाएगी। अनुमानित तौर पर इस साल के अन्त में परीक्षा होगी।

Updated : 10 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top