Home > Archived > निशा बिस्वाल बनी अमेरिका-इंडिया बिजनेस काउंसिल की अध्यक्ष

निशा बिस्वाल बनी अमेरिका-इंडिया बिजनेस काउंसिल की अध्यक्ष

निशा बिस्वाल बनी अमेरिका-इंडिया बिजनेस काउंसिल की अध्यक्ष
X

वाशिंगटन। यूएस चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने भारतीय मूल की निशा बिस्वाल को यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल का अध्यक्ष नियुक्त किया है। बिस्वाल 2013-17 तक अमेरिकी विदेश मंत्रालय में दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों की सहायक मंत्री के रूप में काम चुकी हैं। इसके पहले निशा बिस्वाल अमेरिकी एजेंसी यूएसएआईडी में प्रशासक रह चुकी हैं। इसके अलावा बिस्वाल 10 साल तक अमेरिकी सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर रही हैं।

निशा बिस्वाल की नियुक्ति पर भारतीय उद्योग जगत के शीर्ष संगठन फिक्की ने बयान जारी कर कहा कि निशा बिस्वाल के यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल का अध्यक्ष बनने से भारतीय उद्योग जगत को फायदा होगा। बिस्वाल के भारत सहित एशियाई क्षेत्र में किए पूर्ववर्ती कार्य अनुभव से भारतीय उद्योग जगत को मदद मिलेगी।

यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल भारत-अमेरिकी उद्योग जगत की शीर्ष संस्था है, जो दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय कारोबार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

Updated : 11 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top