Home > Archived > अतिथि शिक्षकों को संविदा भर्ती में मिलेगा 25 प्रतिशत आरक्षण

अतिथि शिक्षकों को संविदा भर्ती में मिलेगा 25 प्रतिशत आरक्षण

अतिथि शिक्षकों को संविदा भर्ती में मिलेगा 25 प्रतिशत आरक्षण
X

भोपाल। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई| इस बैठक में अतिथि शिक्षकों को दीपावली का उपहार देते हुए मंत्रिमंडल ने उन्हें संविदा शिक्षक भर्ती में 25 फीसदी आरक्षण देने का निर्णय लिया गया। बैठक में एक दर्जन से अधिक अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई।

शिवराज मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में पिछले तीन सालों से पढ़ा रहे अतिथि शिक्षकों को संविदा शिक्षक भर्ती में 25 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया गया। यही नहीं, बल्कि अतिथि शिक्षकों को संविदा शिक्षक भर्ती के लिए अधिकतम आयुसीमा में 9 वर्ष की छूट दिए जाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में सिंहस्थ में ड्यूटी के लिए बाहर से आये अधिकारियों, कर्मचारियों को 100 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से भत्ता देने के प्रस्ताव पर भी मुहर लग गई। कैबिनेट ने नर्मदापुरम संभाग में अपर आयुक्त का पद सृजन किए जाने को भी स्वीकृति दी, वहीं रजिस्ट्रार फर्म सोसायटी में पदों को जारी रखने को मंजूरी दी गई है| खरमेर में मध्यम परियोजना के अंतर्गत बांध के डूब प्रभावितों के लिए विशेष पैकेज के रूप में 116.94 करोड़ स्वीकृत किये गए हैं।

ये प्रस्ताव भी हुए मंजूर

-जल संसाधन विभाग की विभिन्न योजनाओं के लिए 180 करोड़ को मंजूरी।
-दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की निरंतरता बनी रहेगी।
-प्रदेश का रोडमैप तैयार करने के लिए प्रेजेंटेशन देंगे मंत्री। इसके लिए 29 अक्टूबर की तारीख तय।
-दलहन के उत्पाद खरीदी में तत्काल भुगतान को मंजूरी।

Updated : 17 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top