Home > Archived > नौकरी छोड़िए यहां पर भी मिलता है आरक्षण

नौकरी छोड़िए यहां पर भी मिलता है आरक्षण

नौकरी छोड़िए यहां पर भी मिलता है आरक्षण
X

भोपाल। देश में आरक्षण पर बड़ी बहस छिड़ी हुई है। आरक्षण जारी रखने और आरक्षण खत्म करने को लेकर हर वर्ग का अपना अलग-अलग तर्क है। इस बीच होशंगाबाद जिले के मुक्तिधाम आश्रम से आरक्षण को लेकर बड़ी खबर है कि यहां भी अंतिम संस्कार के लिए जो लकड़ी मुहैया कराई जाती है, उसमें भी आरक्षण दिया जाता है।

होशंगाबाद में नर्मदा घाट स्थित श्मशान घाट का संचालन समाज सेवी संस्था (जन भागीदारी समिति) करती है। यहां मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी भी मुहैया कराई जाती है। समिति ने लकड़ी की कीमत 700 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित की है। खास बात यह है कि अनुसूचित जाति एवं अति गरीब के लिए लकड़ी 600 रुपए प्रति क्विंटल में दी जाती है। इसके लिए समिति की ओर से बाकायदा बोर्ड भी लगाया गया है। यानी सस्ती लकड़ी लेने के लिए मृतक के परिजनों को पीला राशनकार्ड दिखाना होता है। श्मशान घाट नगर पालिका परिषद के अधिपत्य में आता है। यहां अखिलेश खंडेलवाल नगर पालिका अध्यक्ष हैं।

Updated : 17 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top