Home > Archived > नार्थ कोरिया ने अमेरिका के सहयोगियों को भी परमाणु हमले की दी धमकी

नार्थ कोरिया ने अमेरिका के सहयोगियों को भी परमाणु हमले की दी धमकी

नार्थ कोरिया ने अमेरिका के सहयोगियों को भी परमाणु हमले की दी धमकी
X


प्योंगयांग। उत्तर कोरिया ने अब अमेरिका के बाद दूसरे देशों को भी धमकी देते हुए कहा है कि वह अमेरिका का साथ देने वाले देशों पर परमाणु हमला करेगा। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

विदित हो कि अमेरिका को सहयोग करने की वजह से ऑस्ट्रेलिया भी डीपीआरके के निशाने पर है। हालत यहां तक आ गई है कि ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री जुलिया बिशॉप को कहना पड़ा है, "हम उत्तर कोरिया के पहले टार्गेट नहीं हैं।"

लेकिन संयुक्त राष्ट्र में डीपीआरकेकी ओर से कहा गया है कि जो भी देश उत्तर कोरिया के ऊपर कार्रवाई करने में अमेरिका का साथ देंगे, उसे निशाना बनाया जाएगा। लेकिन जो देश अमेरिका को सहयोग नहीं देते हैं, वे सुरक्षित महसूस करें, उनके ऊपर कार्रवाई नहीं होगी।

संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया के उप राजदूत किम इन रयोंग के दस्तावेज में इस बात का खुलासा हुआ है. यह दस्तावेज संयुक्त राष्ट्र महासभा की एक कमेटी की ओर से परमाणु हथियारों को लेकर की गई चर्चा में शामिल किया गया था।

Updated : 17 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top