Home > Archived > जिला अस्पताल में रात के समय नहीं मिलता उपचार

जिला अस्पताल में रात के समय नहीं मिलता उपचार

जिला अस्पताल में रात के समय नहीं मिलता उपचार
X



ग्वालियर, न.सं.। जिला अस्पताल में रात के समय अगर कोई मरीज उपचार के लिए पहुंचता है तो उसे उपचार उपलब्ध कराने की जगह जयारोग्य में रैफर कर दिया जाता है। जिसके कई मामले आए दिन सामने भी आते हैं, लेकिन उसके बाद भी सिविल सर्जन चिकित्सकों द्वारा रैफर किए जा रहे मामलों को रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं। जिसका एक मामला विगत मंगलवार की रात को सामने आया, जब एक मरीज हाथ में चोट आने के चलते अस्पताल पहुंचा था। जिसे दर्द का इंजेक्शन लगा कर सीधा जयारोग्य जाने की बात कह दी गई। काल्पी ब्रिज निवासी राहुल यादव बीती रात पैर फिसलने के कारण गिर गया था, जिसके उपचार के लिए वह मंगलवार-बुधवार की रात करीब 12.30 बजे जिला अस्पताल पहुंचा था। अस्पताल पहुंचते ही मौजूद चिकित्सक ने उसे स्टॉफ एवं हड्डी के चिकित्सक न होने की बात कहते हुए जयारोग्य जाने की बात कही और उसे दर्द का इंजेक्शन लगा दिया। राहुल यादव ने बताया कि जिला अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने उन्हें यह कहते हुए जयारोग्य भेज दिया कि यहां हड्डी के चिकित्सक नहीं, इसलिए उसे भर्ती नहीं किया जा सकता। जिस पर रात करीब 1 बजे राहुल अपने दोस्त कृष्णा तोमर के साथ जयारोग्य के ट्रॉमा पहुंचे, जहां उनके हाथ में प्लास्टर चढ़ा कर और दवा देकर घर वापस भेज दिया।

इनका कहना है

‘‘सिविल सर्जन से इस मामले की जानकारी लेने के लिए कहा जाएगा और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे।’’


डॉ. ए.के. दीक्षित
क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं

Updated : 19 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top