Home > Archived > सेना की भर्ती रैली आज से शुरू, 7 नवंबर तक

सेना की भर्ती रैली आज से शुरू, 7 नवंबर तक

सेना की भर्ती रैली आज से शुरू, 7 नवंबर तक
X

जबलपुर। सेना की 114वीं इन्फेन्ट्री बटालियन (प्रादेशिक सेना) में सिपाही जनरल डयूटी, सिपाही स्पेशल शेफ, सिपाही ई.आर., सिपाही हाउस कीपर एवं सिपाही क्लर्क के रिक्त स्थानों की पूर्ति हेतु आज से जबलपुर में भर्ती रैली का आयोजन किया गया है। भर्ती रैली वन एस.टी.सी. के आई.जी. ग्राउण्ड में 7 नवंबर तक चलेगी। इसमें मध्यप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, उड़ीसा, उत्तराखण्ड एवं उत्तरप्रदेश के मूल निवासी 18 से 42 वर्ष तक की आयु के व्यक्ति शामिल हो सकेंगे।

भर्ती रैली के तय कार्यक्रम के मुताबिक भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थियों को राज्यवार निर्धारित किये गये दिनों में सुबह 6 बजे भर्ती स्थल पर शारीरिक परीक्षण, मेडिकल परीक्षण एवं स्क्रीनिंग के लिए पहुंचना होगा। भर्ती के इच्छुक युवाओं को अपने साथ अपनी शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों, मूल निवासी प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, विवाहित अथवा अविवाहित होने का प्रमाण पत्र तथा यदि वे भूतपूर्व सैनिक या सैनिक के पुत्र हैं तो संबंधित रिकार्ड आफिस से जारी संबंध प्रमाण पत्र की मूल प्रतियां साथ लाना होगा। भर्ती रैली में शामिल होने के इच्छुक युवाओं को 20 रंगीन छायाचित्र भी अनिवार्य रूप से लाने कहा गया है।

Updated : 27 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top