Home > Archived > निफ्ट में एड्मिशन के लिए प्रक्रिया शुरू

निफ्ट में एड्मिशन के लिए प्रक्रिया शुरू

निफ्ट में एड्मिशन के लिए प्रक्रिया शुरू
X

स्वदेश वेब डेस्क। निफ्ट में अगले सत्र में एड्मिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगर आप फैशन की दुनिया में कॅरियर बनाना चाहते हैं तो 29 दिसंबर, 2017 से पहले आवेदन कर सकते हैं। बैचलर और मास्टर्स डिग्री के विभिन्न कोर्स के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंट्रेस एग्‍जाम 2018 में आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है। सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए आवेदन की फीस 1,500 रुपये और आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए के लिए 750 रुपये है। परीक्षा 21 जनवरी, 2018 को आयोजित होगी।

आवेदन ऐसे करें - आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिश्यल वेबसाइट nift.ac.in पर जाएं। फिर 'Apply online' पर क्लिक करें, इसके बाद उसमे अपनी डिटेल्स भरने के बाद उसे सब्मिट कर दें। और आवेदन पूरा हो जाए तो इसका एक प्रिंट लेकर अपने पास रख लें।

Updated : 28 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top