Home > Archived > इंटेक्स के दो नए स्मार्टफोन मिल रहे काफी सस्ते दामों पर उपलब्ध

इंटेक्स के दो नए स्मार्टफोन मिल रहे काफी सस्ते दामों पर उपलब्ध

इंटेक्स के दो नए स्मार्टफोन मिल रहे काफी सस्ते दामों पर उपलब्ध
X

स्वदेश वेब डेस्क। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने दो नए स्मार्टफोन इंटेक्स ऐक्वा ज्वेल 2 और एक्वा लायंस टी 1 लॉन्च किए हैं। 4जी वोल्टी सपोर्ट वाले ये दोनों ही स्मार्टफोन काफी सस्ते हैं। इंटेक्स ऐक्वा ज्वेल 2 की कीमत 5,899 रुपए और इंटेक्स एक्वा लायंस टी1 की कीमत 4,999 रुपए है। अभी यह दोनों फोन सेल के लिए उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि जल्दी इन्हें सेल के लिए रखा जाएगा।

इस स्मार्टफोन में 5 इंच एचडी डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेजोलूशन 720&1280 पिक्सल का है। यह एंड्रॉयड नॉगट पर चलता है। 1.3 गीगाहट्र्ज क्वॉड-कोर स्प्रेडट्रम एससी9832ए प्रोसेसर के साथ पेश किए गए इस स्मार्टफोन में ग्राफिक्स के लिए माली 400 जीपीयू है। फोन में 2 जीबी रैम है और इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी है जिसे को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक के बढ़ाया जा सकता है। फोन में रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। दोनों ही कैमरे में एलईडी फ्लैश लगे हैं। फोन में 2500एमएएच बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वोल्टी, 3जी वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


ये है इंटेक्स एक्वा लायंस टी1 के स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 5.2 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है। यह ऐंड्रॉयड नॉगट पर रन करता है। फोन में 1.3 गीगाहट्र्ज़ क्वॉड-कोर एससी9832 प्रोसेसर दिया गया है। रैम 1 जीबी और इंटरनल स्टोरेज स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक के बढ़ाया जा सकता है। दुनिया का सबसे छोटा फोन लॉन्च, वजन 30 ग्राम

एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 5 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 2700एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें भी 4जी VoLTE, 3जी वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये स्मार्टफोन्स ब्लैक, कॉफी और शैंपेन कलर में उपलब्ध होंगे।

Updated : 15 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top