Home > Archived > शियांग में आया 6.3 तीव्रता का भूकंप

शियांग में आया 6.3 तीव्रता का भूकंप

शियांग में आया  6.3 तीव्रता का भूकंप
X

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट सियांग जिले भारत-चीन सीमा के निकट शनिवार तड़के 04 बजकर 04 मिनट 14 सेकेंड पर 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के चलते कहीं से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

तड़के आए भूकंप के झटके के बारे में काफी लोगों को पता नहीं चल सका, क्योंकि लोग सोए हुए थे। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र भारत-चीन सीमा के निकट वेस्ट सियांग जिले में जमीन में 10 किमी नीचे बताया गया है। भूकंप का एपीक सेंटर 30.1 उतरी अक्षांश तथा 95.01 पूर्व देशांतर पर स्थित था।

मणिपुर के उखरूल जिले में भी शुक्रवार रात 11 बजकर 35 मिनट 53 सेकेंड पर 03 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जमीन में 102 किमी नीचे स्थित था। भूकंप का एपीक सेंटर 24.7 उतरी अक्षांश तथा 94.03 पूर्व देशांतर पर स्थित था।।

चीन के जिस इलाके में इस भूकंप का प्रभाव सबसे ज्यादा रहा वहां जनसंख्या काफी कम है। भूकंप का केंद्र अलोंग से 185 किलोमीटर, फासीघाट से 200 किलोमीटर, तेजू से 244 किलोमीटर और ईटानगर से 330 किलोमीटर दूर था। ये सभी अरुणाचल प्रदेश के शहरों के नाम हैं।

Updated : 18 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top