Home > Archived > कक्षा नौ से बारह तक की छैमाही परीक्षाएं आठ से

कक्षा नौ से बारह तक की छैमाही परीक्षाएं आठ से

कक्षा नौ से बारह तक की छैमाही परीक्षाएं आठ से
X

-समय सारिणी हुई जारी

ग्वालियर।
लोक शिक्षण संचालनालय ने कक्षा नौ, दस, ग्यारह और बारह की छैमाही परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। यह परीक्षाएं आठ दिसम्बर से शुरू होकर 19 दिसम्बर तक संचालित होंगी। इन परीक्षाओं का समय सुबह 11.15 से दोपहर 2.15 बजे तक का है।

कक्षा नौ की परीक्षाएं

आठ दिसम्बर को द्वितीय और तृतीय भाषा (सामान्य) एवं अंग्रेजी का पेपर होगा। इसी क्रम में नौ दिसम्बर को गणित, ग्यारह को विज्ञान, 12 को संस्कृत उर्दु, तेलगु, तमिल, पंजाबी, सिन्धी, अरेबिक, फ्रेन्च, रशियन एवं कन्नड़ का पेपर होगा। वहीं 13 को हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दु, 14 को सामाजिक विज्ञान, 15 को प्रायोगिक परीक्षा का पेपर होगा।

कक्षा दस की परीक्षाएं

आठ दिसम्बर को विशिष्ट भाषा में हिन्दी, अंगे्रजी, संस्कृत एवं उर्दु, नौ को सामाजिक विज्ञान, 11 को अंग्रेजी, 12 को गणित, 13 को विज्ञान, 14 को अन्य भाषाओं, 15 को हिन्दी एवं 16 को प्रायोगिक परीक्षा होगी।

कक्षा 11 की परीक्षाएं

आठ दिसम्बर को इतिहास, फिजिक्स, एलीमेन्ट्स आॅफ साइन्स एण्ड मैथेमेटिक्स, नौ को भूगोल, केमिस्ट्री, स्टील लाइफ आॅफ डिजाइन एवं एकाउन्टेन्सी का पेपर होगा। 11 को जीव विज्ञान, 12 को विशिष्ट भाषा हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दु 13 को अन्य भाषाएं, 14 को समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि, होम सार्इंस, इनवायरमेंटल एजुकेशन एण्ड स्किल डेवलपमेंट, 15 को अर्थशास्त्र, 16 को राजनीति शास्त्र, 18 को बायोटेक्नालॉजी एवं 19 को प्रायोगिक परीक्षा होगी।

कक्षा 12 की परीक्षाएं

इसी क्रम में आठ दिसम्बर इतिहास, फिजिक्स, नौ को भूगोल, केमिस्ट्री, स्किल लाईफ एण्ड डिजाईन, शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य, 11 को जीव विज्ञान, 12 को विशिष्ट भाषा हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दु, 13 को द्वितीय भाषा सामान्य, 14 को समाजशास्त्र, कृषि, होम सार्इंस, एनवायरमेंटल एज्यूकेशन एण्ड रूरल डेवलपमेंट, फाउण्डेशन कोर्स, 15 को अर्थशास्त्र, 16 को राजनीति शास्त्र, 18 को बायोटेक्नालॉजी एवं 19 को प्रायोगिक परीक्षा होगी।

Updated : 24 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top