Home > Archived > मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने फूंका फारूख अब्दुल्ला का पुतला

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने फूंका फारूख अब्दुल्ला का पुतला

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने फूंका फारूख अब्दुल्ला का पुतला
X

लखनऊ। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने बुधवार को हजरतगंज के जीपीओ पार्क में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री फारुख अब्दुल्ला के विवादित बयान पर उनका पुतला फूंका। संसदीय एवं विधान मामलों से फारूक अब्दुल्ला की सदस्यता रद्द करने के लिए राष्ट्रपति से मांग की है।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने फारूक अब्दुल्ला के विवादित बयान पर कड़ा विरोध व्यक्त करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का एक अविभाज्य अंग है। पीओके के हिस्से को पाकिस्तान को सौंपने के फारूख के बयान की मुस्लिम राष्ट्रीय मंच घोर निंदा करता है। जम्मू कश्मीर में समस्या पैदा करने के लिए पाकिस्तान लगातार युद्ध विराम का उल्लंघन करता है।

मुस्लिम मंच ने फारुख अब्दुल्ला व ऋषि कपूर देश से माफी मांगने की मांग की है। खुर्शीद आगा ने कहा कि फारुख अब्दुल्ला व ऋषि कपूर देश की एकता व अखंडता के लिए खतरा है। फारुख अब्दुल्ला और ऋषि कपूर ईमान वाले नहीं है यह देशद्रोही है जो कि भारत का खाता है और पाकिस्तान की गाता है। इस अवसर पर पुतला फूंकने में वसी हैदर, खुर्शीद आगा, सैयद हसन, मौलाना तौकीर, ख्वाजा रूबी रूबी हजरत महल मौजूद रहे।

Updated : 29 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top