Home > Archived > राजपूत रेजिमेन्टल में होगी सेना की भर्ती

राजपूत रेजिमेन्टल में होगी सेना की भर्ती

राजपूत रेजिमेन्टल में होगी सेना की भर्ती
X


लखनऊ। भारतीय सेना में भर्ती होने का युवाओं को सुनहरा अवसर मिल रहा है। फतेहगढ़ स्थित राजपूत रेजिमेन्टल सेन्टर द्वारा हेडक्वाटर्स यूनिट कोटा के तहत 7 नवम्बर से 13 नवम्बर 2017 तक राजपूत रेजिमेन्टल सेन्टर फतेहगढ़ के करिअप्पा कॉम्पलैक्स में यह भर्ती रैली आयोजित की जायेगी। इस मौके पर सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक खिलाड़ी, ट्रेड्समैन,वास्तुकार लिपिक तथा संगीतकार पदों पर भर्ती होगी।

इस भर्ती में सैनिक जनरल ड्यूटी एवं सैनिक ट्रेड्समैन,वास्तुकार पदों हेतु रिलेशन अभ्यर्थीं इस भर्ती रैली में भाग ले सकते हैं। जबकि सैनिक लिपिक पद हेतु केवल राजपूत रिलेशन अभ्यर्थीं ही इस भर्ती रैली में भाग ले सकते हैं। जनरल ड्यूटी खिलाड़ी एवं म्यूजिशियन के पदों के लिए भर्ती रैली ओपन कैटेगरी अर्थात सभी के लिये होगी ।

इस प्रकार आयोजित होगी रैली

उत्तर प्रदेश में सैनिक जनरल ड्यूटी केवल रिलेशन अभ्यर्थियों के लिए, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब एवं छत्तीसगढ़ के राजपूत, गुर्जर एवं ब्राह्मण समुदाय के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।

उ.प्र., उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान के जाट समुदाय के अभ्यर्थियों के लिए, उत्तर प्रदश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ एवं झारखण्ड के अहीर समुदाय के अभ्यर्थियों के लिए, पश्चिम बंगाल एवं त्रिपुरा के बंगाली समुदाय के अभ्यर्थियों के लिए जबकि सभी राज्यों कि मुस्लिम ,कैम खानी मुस्लिम समुदाय को छोड़कर के लिए भर्ती आगामी 07 एवं 08 नवम्बर को आयोजित की जायेगी।

सैनिक जनरल ड्यूटी खिलाड़ी, पद के लिए इन राज्यों व जातियों के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती 09 नवम्बर को आयोजित की जायेगी। सैनिक ट्रेडमैन केवल रिलेशन अभ्यर्थियों के लिए सैनिक लिपिक केवल राजपूत रिलेशन अभ्यर्थियों के लिए होगी। सभी राज्यों के सभी जातियों के अभ्यर्थियों के लिए तथा संगीतकार पद के लिये ओपन केटेगरी अर्थात् सभी श्रेणियों के लिए भर्ती रैली आगामी 10 नवम्बर को आयोजित होगी।

रैली में योग्य अभ्यर्थी अपने समस्त वांछित मूल दस्तावेज़ों सहित फोटो कापियों के साथ-साथ अभिलेख कार्यालय द्वारा जारी रिलेशन प्रमाण पत्र, दसवीं एवं बारहवीं स्तर के शैक्षिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अविवाहित होने का प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, एनसीसी एवं खेलकूद प्रमाण यदि हो तो, आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं 10 हाल ही में खिंचाई रंगीन फ़ोटोग्राफ के साथ भर्ती कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 05ः30 बजे भर्ती स्थल पर पहुंचे।

संगीतकार पद का एप्टीट्यूट टेस्ट तथा सैनिक जनरल ड्यूटी खिलाड़ी पद के अभ्यर्थियों का स्पोर्टस् एप्टीट्यूट टेस्ट 13 नवम्बर को होगा। चिकित्सकीय परीक्षण आगामी 17 नवम्बर से होगा। चिकित्सकीय मानदंड में उपयुक्त पाये गये और प्रवेश पत्र जारी किये गये अभ्यर्थियों की सामान्य प्रवेश परीक्षा आगामी 22 जनवरी 2018 को आयोजित की जायेगी।

Updated : 4 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top