Home > Archived > शिक्षा में बदलाव से ही देश का विकास संभव

शिक्षा में बदलाव से ही देश का विकास संभव

शिक्षा में बदलाव से ही देश का विकास संभव
X

-तय नहीं हो पाया देश में शिक्षा का लक्ष्य: कोठारी
ग्वालियर। देश को आजाद हुए आज 70 वर्ष हो गए हैं, लेकिन हम आज तक यह तय नहीं कर पाए कि देश की शिक्षा का लक्ष्य क्या होना चाहिए? शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो समस्याओं को खत्म कर दे न कि उनको और अधिक बढ़ाए। जब तक शिक्षा में बदलाव नहीं आएगा तब तक देश का वास्तविक विकास नहीं हो सकता है। रानी लक्ष्मीबाई शारीरिक शिक्षा संस्थान में रविवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए उक्त जानकारी शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव अतुल कोठारी ने दी।

श्री कोठारी ने कहा कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जिससे सभी का कल्याण हो सके। आगामी कार्यक्रमों की योजना पर चर्चा करते हुए श्री कोठारी ने कहा कि उन्नत भारत राष्ट्रीय शिक्षा अभियान प्रारंभ हो चुका है। श्री कोठारी ने बताया कि 22 दिसम्बर को राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर विभिन्न राज्यों में शाला एवं महाविद्यालय स्तर पर गणित दिवस का आयोजन करेंगे। इस कार्यक्रम में वैदिक गणित एवं भारत के महान गणितज्ञ के बारे में व्याख्यान माला का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में 24, 25 एवं 26 दिसम्बर को मुम्बई में चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व के समग्र विकास विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। 21 फरवरी 2018 को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर सभी भारतीय भाषाओं को एक मंच पर लाने का प्रयास करेंगे। आगामी 24 एवं 25 फरवरी को ही नई दिल्ली में भारतीय भाषाओं पर राष्ट्रीय सम्मेलन होगा। इसके अंतर्गत एक नई भारतीय शिक्षा विकल्प के बारे में तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 17 से 18 मार्च को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इसमें भारतीय चिंतन संस्कृति और भारत की प्रगति के अनुसार नि:स्वार्थ भाव में शिक्षा जगत में काम करने सभी संस्थाओं को एक मंच पर लाने का प्रयास करेंगे। इस दौरान हम सब मिलकर एक नए विकल्प को लागू करने का रास्ता तय करेंगे। इस सम्मेलन में विद्यालय स्तर पर विशेष प्रयास और उसके परिणाम में एक विशाल चर्चा भी होगी। श्री कोठारी ने बताया कि अगली राष्ट्रीय कार्यशाला मई माह में 26 से 28 तारीख तक नैनीताल में आयोजित की जाएगी। पत्रकार वार्ता में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ बत्रा, मध्य भारत प्रांत के सह संयोजक ओम प्रकाश शर्मा एवं वरिष्ठ व्याख्याता ओ.पी. दीक्षित उपस्थित थे।

Updated : 11 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top