Home > Archived > चीन में सरेआम दी गई 10 को फांसी देखने के लिए भेजे गए थे आमंत्रण

चीन में सरेआम दी गई 10 को फांसी देखने के लिए भेजे गए थे आमंत्रण

चीन में सरेआम दी गई 10 को फांसी देखने के लिए भेजे गए थे आमंत्रण
X



बीजिंग । चीन में सरेआम 10 लोगों को फांसी देने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसमें भी खास बात यह है कि इस फांसी को देखने के लिए लोगों को आमंत्रण दिया गया था। आमंत्रण मिलने के बाद हजारों लोग इसे देखने आए। जानकारी के अनुसार पूरा मामला गुआंगडोंग प्रांत का है जहां न्यायालय के आदेश के ठीक बाद सभी दोषियों को फांसी दी गई। जिन्हें फांसी दी गई वो सभी ड्रग्स से जुड़े अपराधों में दोषी पाए गए थे। जानकारी के अनुसार इस फांसी को देखने के लिए स्टेडियम में हजारों लोग जमा हुए थे। फांसी पर लटकाए गए 10 दोषियों में से सात पर ड्रग्स से जुड़े अपराधों के मामले थे वहीं तीन अन्य पर हत्या और डकैती के मामले दर्ज थे। न्यायालय द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद इन्हें फांसी दी गई लेकिन इस फांसी के चार दिन पहले लोगों को इसे देखने का आमंत्रण दिया गया। फांसी के दिन सभी को पुलिस वाहन में स्टेडियम लाया गया जहां एक के बाद एक उन्हें फांसी दी जाने लगी। स्टेडियम में बैठे लोगों ने इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल होने लगा है।

Updated : 20 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top