Home > Archived > मनमोहन सिंह ने कहा - टूजी मामले में यूपीए के खिलाफ हुआ दुष्प्रचार

मनमोहन सिंह ने कहा - टूजी मामले में यूपीए के खिलाफ हुआ दुष्प्रचार

मनमोहन सिंह ने कहा - टूजी मामले में यूपीए के खिलाफ हुआ दुष्प्रचार
X

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने गुरुवार को टूजी स्पेेक्‍ट्रम केस में न्यायालय के फैसले पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए कहा, 'आरोप खराब नीयत से लगाए गए थे और यूपीए सरकार के खिलाफ प्रोपेगैंडा फैलाया गया था।'

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, 'कोर्ट के फैसले से आरोप बेबुनियाद साबित हुआ, फैसला अपने आप में सब कहता है।' उल्‍लेखनीय है कि विशेष सीबीआई अदालत ने गुरुवार को टूजी स्पेक्ट्रम घोटाले के सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। विशेष न्यायाधीश ओपी सैनी ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा और डीएमके सांसद कनिमोझी सहित सभी आरोपियों को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर दोनों मामलों में बरी कर दिया है।

वहीं इस मसले पर पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि सरकार के ऊपर घोटाले के लगाए गए आरोप सही नहीं थे, ये आज सिद्ध हो गया है। पी. चिदंबरम ने कहा, 'एक हाई प्रोफाइल दो लाख करोड़ के घोटाले में सरकार के वरिष्ठ पदों पर बैठे लोगों के शामिल होने की बातें पूरी तरह से निराधार थीं। हम हमेशा यही कहते रहे और मुझे बेहद खुशी है कि आज सत्य की जीत हुई है।'

इस मामले पर कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि पूर्व कैग प्रमुख विनोद राय व भाजपा नेताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए। विनोद राय फिलहाल बीसीसीआई के प्रशासक समिति (सीओए) के प्रमुख हैं।

Updated : 21 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top