Home > Archived > स्कैंडल में फंसे ब्रिटेन के उपप्रधानमंत्री से टेरीजा ने लिया इस्तीफा

स्कैंडल में फंसे ब्रिटेन के उपप्रधानमंत्री से टेरीजा ने लिया इस्तीफा

स्कैंडल में फंसे ब्रिटेन के उपप्रधानमंत्री से टेरीजा ने लिया इस्तीफा
X

लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने अपने सबसे वरिष्ठ सहयोगी उप प्रधानमंत्री डेमियन र्ग्रीन (61) को पोर्नोग्रार्फी स्कैंडल में फंसे होने के कारण पद से हटा दिया है। टेरीजा ने यह कदम सरकारी जांच में डेमियन पर लगा आरोप सही पाए जाने के बाद उठाया। जांच में सरकारी कार्यालय के कंप्यूटर में अश्लील सामर्ग्री होने की जानकारी न होने का डेमियन का दावा गलत और भ्रमित करने वाला पाया गया। डेमियन को मंत्रिमंडल में टेरीजा का सबसे ज्यादा विश्वसनीय सहयोगी माना जाता था। छह महीने पुरानी टेरीजा की गठबंधन सरकार से दो महीने में यह तीसरा मंत्री हटा है। डेमियन के भविष्य को लेकर तब आशंका पैदा हो गई थी जब सनडे टाइम्स ने बताया कि सांसद के रूप में र्ग्रीन के कार्यकाल के दौरान पुलिस जांच में उनके कंप्यूटर में अश्लील क्लिप मिली थीं। पुलिस को यह अश्लील सामर्ग्री सन 2008 में मिली थी। नवंबर महीने में अखबार में प्रकाशित इस खबर को डेमियन र्ग्रीन ने गलत बताया। इसके बाद सरकार ने एक उच्च अधिकारी से मामले की जांच कराई। जांच में डेमियन के इस कथन को गलत पाया गया कि उन्हें सरकारी कंप्यूटर में मिली अश्लील सामर्ग्री की जानकारी नहीं थी।


Updated : 22 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top