Home > Archived > लोकसभा में गूंजा तेलंगाना में उच्च न्यायालय की स्थापना का मामला

लोकसभा में गूंजा तेलंगाना में उच्च न्यायालय की स्थापना का मामला

लोकसभा में गूंजा तेलंगाना में उच्च न्यायालय की स्थापना का मामला
X


-Image Credit : Wiki

नई दिल्ली। तेलंगाना में उच्च न्यायालय की स्थापना की मांग आज लोकसभा में गूंजी। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सदस्यों ने राज्य में उच्च न्यायालय की स्थापना को लेकर हो रही देरी पर जमकर नारेबाजी और हंगामा किया। शून्यकाल की कार्यवाही में टीआरएस के जितेन्द्र रेड्डी ने इस मामले को जोरशोर से उठाया।

बुधवार को लोकसभा में शून्यकाल की कार्यवाही के दौरान इस मामले को उठाते हुए रेड्डी ने कहा कि आंध्र प्रदेश से पृथक राज्य बनने के बाद अब तक तेलंगाना में उच्च न्यायालय की स्थापना नहीं हो सकी। बंटवारे के बाद तत्कालीन कानून मंत्री ने सदन में इस बात का आश्वासन दिया था किंतु साढ़े तीन साल से ज्यादा वक्त गुजर गया पर अब तक उच्च न्यायालय की स्थापना न हो सकी। इस कारण वहां वकील विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। रेड्डी ने कहा कि हमारी मांग है कि तेलंगाना के विकास का वादा पूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कानून मंत्री को बताना चाहिए कि तेलंगाना में उच्च न्यायालय की स्थापना आखिर कब तक होगी। संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने टीआरएस सदस्यों को आश्वस्त किया कि वह इस मामले से कानून मंत्री को अवगत कराएंगे।

Updated : 27 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top