Home > Archived > छूआछूत मुक्त भारत के निर्माण में योगदान दे प्रत्येक बंधु-मनोज जी

छूआछूत मुक्त भारत के निर्माण में योगदान दे प्रत्येक बंधु-मनोज जी

छूआछूत मुक्त भारत के निर्माण में योगदान दे प्रत्येक बंधु-मनोज जी
X

-विहिप कार्यकर्ताओं ने दीपदान कर मनाया शौर्य दिवस

आगरा। भारतीय संस्कृति का मूलमंत्र समरसता से ओतप्रोत वातावरण में समरस समाज का निर्माण कर एक बन्धुत्व की भावना से जीवन यापन करना है। कालांतर में यह यह भावना धूमिल हो गई, जिसे हम सभी को एक सूत्र में पिरोना है और इसके लिए समाज के प्रत्येक बंधु को अपना योगदान देना होगा। यह कहना है विश्व हिन्दू परिषद के ब्रजप्रांत संगठन मंत्री मनोज जी का। बुधवार को वह विहिप कार्यकर्ताओं द्वारा शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित दीपदान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अस्पृश्यता मानव-समाज के लिए एक भीषण कलंक है। संविधान शिल्पी बाबा सहाब अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद करते हुए मनोज जी ने कहा कि अगर बाबा सहाब नहीं होते तो समाज एक नहीं होता। बाबा सहाब ने हिन्दुओं को एक सूत्र में बांधा और समरस समाज की रचना में महत्वपूर्ण योगदान दिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की बजाय भारतीय संसद में कानून को पारित कर किया जाए, जिससे अयोध्या में शीघ्र प्रभू श्रीराम का मंदिर बनकर तैयार हो जाए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विहिप-बजरंगदल कार्याकर्ताओं ने दीपदान किया। कार्यक्रम में विहिप प्रांत उपाध्यक्ष सुनील पाराशर, प्रांत सह काॅलेज विद्यार्थी प्रमुख दिग्विजयनाथ तिवारी, प्रांत सह संपर्क प्रमुख रवि दुबे, महानगर अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, महानगर मंत्री राजीव शर्मा, विभाग कार्याध्यक्ष मदन वर्मा, महानगर कार्याध्यक्ष राजेंद्र गर्ग, बंटी ठाकुर, अनुपम पंडित, अनूप वर्मा, योगेश निगम, विनोद माहौर, धर्मेद्र अवस्थी, नरेंद्र सिरकवार, प्रिंस, तेजपाल यादव, रवि त्रिलोकानी आदि उपस्थित रहे।

Updated : 6 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top