Home > Archived > काली मिर्च का न्यूनतम मूल्य 500 रुपए किलो

काली मिर्च का न्यूनतम मूल्य 500 रुपए किलो

काली मिर्च का न्यूनतम मूल्य 500 रुपए किलो
X

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने किसानों के हितों को देखते हुए काली मिर्च का न्यूनतम आयात मूल्य 500 रुपए प्रति किलोग्राम घोषित किया है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि सरकार ने काली मिर्च का न्यूनतम आयात मूल्य 500 रुपए प्रति किलोग्राम तय करने का मसाला बोर्ड का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।

सरकार का कहना है कि इससे काली मिर्च लगाने वाले किसानों को लाभ होगा। हाल के दिनों में विदेश से काली मिर्च के सस्ते आयात के कारण घरेलू बाजार में इसकी कीमतों में भारी गिरावट आई है। इससे भारतीय किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके कारण घरेलू बाजार में काली मिर्च की कीमतों में 35 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई है।

काली मिर्च की ज्यादातर खेती एशियाई देशों में होती है और श्रीलंका के रास्ते ये भारतीय बाजार में आती है। श्रीलंका के साथ भारत का विशेष व्यापार समझौता है जिसके कारण मामूली आयात शुल्क चुकाना पड़ता है। सरकार का कहना है कि न्यूनतम आयात मूल्य घोषित करने से घरेलू बाजार में काली मिर्च के दामों में गिरावट रोकने में मदद मिलेगी और इसकी खेती को बढ़ावा मिलेगा।

Updated : 7 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top