Home > Archived > आकाश में बढ़ रहे गैस के रहस्यमयी बादल

आकाश में बढ़ रहे गैस के रहस्यमयी बादल

आकाश में बढ़ रहे गैस के रहस्यमयी बादल
X

-इंटनेशनल सेंटर फॉर रेडियो एस्ट्रोनॉमी रिसर्च द्वारा तैयार मैप के अनुसार
-सैकड़ों किमी प्रति सेकंड की रफ्तार से हरकत कर रहें हैं बादल
नई दिल्ली। एक विस्तृत मानचित्र के जरिये खुलासा हुआ है कि आसमान में गैसों के बादल सौ से अधिक किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं। इन बादलों ने आकाश का 13 प्रतिशत भाग घेर लिया है। नक्शे में बताया गया है कि न्यूट्रल हाइड्रोजन गैस के बादल अलग-अलग गति से चल रहे हैं। यूनिवर्सिटी आॅफ वेस्टर्न आॅस्ट्रेलिया स्थित इंटनेशनल सेंटर फॉर रेडियो एस्ट्रोनॉमी रिसर्च द्वारा तैयार इस मैप के अनुसार, ‘ये गैस के बादल प्रति सेकंड सैकड़ों किलोमीटर की गति से या तो हमारी ओर आ रहे हैं या हमसे दूर जा रहे हैं।’

इसके परिणामस्वरूप आसमान में अब ये साफ हाई रिजोल्यूशन में दिखाई देने लगे हैं। यूनिवर्सिटी के वेस्टमीयर ने कहा कि इन तेज गति के बादलों का आकार देखने में बेहद रोमांचक लग रहा है। यह कुछ ऐसा है जो कि अब तक इससे पहले नहीं देखा गया। हो सकता है इसके जरिये हमें इन बादलों की उत्पत्ति के मूल कारणों का भी पता चल सके।

गौरतलब है कि एक दशक पहले भी ऐसे ही कुछ रहस्यमयी बादल नजर आए थे। हम अब जानते हैं कि ये बादल मिल्की वे गैलेक्सी के बहुत नजदीक थे। वेस्टमीयर का कहना है कि इसका अर्थ हुआ कि या तो ये गैस सीधे मिल्की वे में जा रही है या वहां से बाहर आ रही है। यह मैप पूरे विश्व में निशुल्क उपलब्ध होगा। इससे आकाश और तेज गति के बादलों के बारे में और अधिक जानकारी मिलने की उम्मीद है। यह मैप रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी की मंथली जर्नल में प्रकाशित हुआ है।

Updated : 7 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top