Home > Archived > खाली हाथ लौटी नकली दवा पकडऩे गई टीम

खाली हाथ लौटी नकली दवा पकडऩे गई टीम

आगरा। मेडिकल स्टोर से हृदय रोग की नकली दवा की बिक्री पर शनिवार को एक निजी कंपनी की टीम पहुंची। पुलिस को साथ लेकर टीम ने खंदारी क्षेत्र के मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। मगर, उन्होंने स्थानीय औषधि निरीक्षक को साथ नहीं लिया था। इसके चलते टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा।

नकली दवाओं की बिक्री की रोकथाम के लिए निजी कंपनी ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस लिमिटेड काम कर रही है। कंपनी के मैनेजर अंजलि कुमार थाना हरीपर्वत पुलिस को साथ लेकर खंदारी क्षेत्र स्थित मेडिकल स्टोर पहुंचे। यहां उन्होंने हृदय रोग की दवाओं के बारे में जानकारी ली, कुछ दवाएं भी जब्त कर लीं। मेडिकल स्टोर संचालक ने दवाएं फव्वारा बाजार से खरीदने की जानकारी दी। यहां से टीम सैंपल के बाद टीम को फव्वारा थोक दवा बाजार में कार्रवाई करनी थी। मगर, उन्होंने स्थानीय औषधि निरीक्षक को जानकारी नहीं दी। ऐसे में पुलिस ने सैंपल लेने से इन्कार कर दिया, टीम लौट गई। थाना हरीपर्वत इंस्पेक्टर राजा सिंह ने बताया कि औषधि निरीक्षक साथ में न होने से टीम सैंपल लिए बिना ही लौट गई। औषधि निरीक्षक रमेश चंद्र ने बताया कि नकली दवाओं की बिक्री पर कार्रवाई के लिए कोई सूचना नहीं मिली है।

Updated : 26 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top