Home > Archived > बुधवार को पीएम से मिलेंगे हरियाणा के सांसद, राजस्थान से पानी की मांग रखेंगे

बुधवार को पीएम से मिलेंगे हरियाणा के सांसद, राजस्थान से पानी की मांग रखेंगे

नई दिल्ली। हरियाणा के सांसद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बुधवार को मिलकर राजस्थान से हरियाणा को पानी देने की मांग करेंगे। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, राजस्थान सहित कई राज्यों के भाजपा सांसद से मिलने वाले हैं। इसी दौरान हरियाणा से बीजेपी के सांसद सहित मंत्री राव इंद्रजीत पीएम के सामने ये मांग उठाने की तैयारी में हैं। मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने बताया कि राजस्थान से निकलकर हरियाणा आने वाली तीन नदियों, कृष्णावती, दोहान और सहाबी का पानी उनके राज्य को नहीं मिल रहा। जबकि इन तीनों नदियों के पानी पर हरियाणावासियों का भी हक बनता है। लेकिन राजस्थान सरकार इन इन तीनों नदियों का पानी बांधों द्वारा रोक दिया है।

दरअसल पंजाब से एसवाईएल मुद्दे पर लंबी लड़ाई रहा हरियाणा अब पानी के लिए सभी विकल्प देख रहा है। ऐसे में पड़ोसी राज्य राजस्थान से आनेवाली इन तीन नदियों के पानी पर भी राज्य अपना हक मांग रहा है। वैसे भौगोलिक तौर पर ये तीनों नदियां बरसाती हैं। बरसात के महीनों के बाद इन नदियों में पानी न के बराबर रहता है। लेकिन पानी की कमी से जूझ रहे हरियाणा के लिए पानी अब बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने बताया कि हरियाणा की कुल कृषि योग्य जमीन में से केवल 33 फीसदी ही सिंचित है, बाकी की 67 फीसदी कृषि भूमि आज भी वर्षा पर निर्भर है। ऐसे में हरियाणा के किसानों के सामने सिंचाई के लिए पानी एक बड़ी समस्या है।

Updated : 28 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top