Home > Archived > बालों को स्ट्रेट करने के घरेलु उपाय

बालों को स्ट्रेट करने के घरेलु उपाय

बालों को स्ट्रेट करने के घरेलु उपाय
X

हर लड़की अपने बालों को सूंदर और स्ट्रेट करने के लिए स्ट्रेटनिंग मशीन या केमिकल का भरपूर प्रयोग करती है, जो की बालों को काफी नुकसान पहुंचाता है. ऐसे मैं घर पर ही बालों को स्ट्रेट कर सकते हैं। आइये हम बताते हैं कैसे आप अपने बालों को घर पर स्ट्रेट करंगे।

एक स्प्रे बोतल में एक तिहाई पानी और थोड़ा दूध मिलाएं। नहाने से 1 घंटा पहले इससे बालों को स्प्रे करें, और कंघी से इन्हे सुलझा लें। इसके बाद बालों को शैम्पू और कंडीशनर से धो लें। सूखने के बाद आपके बाल एक दम स्ट्रेट हो जायेंगे।
एलोवेरा जेल में आधा कप गर्म तेल मिलाएं और इसे बालों पर लगाकर 30 - 40 मिनिट के लिए छोड़ दें। फिर इसे धो लें. धोने के बाद आपके चमकदार और स्ट्रेट हो जायेगे।

मुल्तानी मिटटी का लेप भी बालों को शाइनी और स्ट्रेट करने का काम करता है, और इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते।
दो अंडो को फेंटे और उसमे 2 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को बालों में एक घंटे के लिए लगाएं। धोने के बाद बाल सीधे ही नहीं स्वस्थ, सुन्दर एवं मज़बूत भी हो जायेगे।

Updated : 14 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top