Home > Archived > जनसुनवाई के आवेदनों में दर्ज होंगे आधार और मोबाइल नंबर

जनसुनवाई के आवेदनों में दर्ज होंगे आधार और मोबाइल नंबर

जबलपुर। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला मुख्यालयों पर प्रति मंगलवार को जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों को अब अपने आवेदन में आधार नंबर और मोबाइल नंबर भी अंकित करना जरूरी कर दिया गया है।
अपर कलेक्टर संजय गुप्ता ने शनिवार को बताया कि जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों के लिए आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करने की यह व्यवस्था आगामी मंगलवार से ही लागू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था को जनसुनवाई कार्यक्रम का सी.एम. हेल्पलाइन पोर्टल से एकीकरण किये जाने के फलस्वरूप लागू किया जा रहा है। इसके पीछे राज्य शासन का उद्देश्य जन सुनवाई में नागरिकों से प्राप्त आवेदनों का गुणवत्ता पूर्ण, संतुष्टि पूर्ण एवं समय-सीमा के भीतर निराकरण करना है।

अपर कलेक्टर के मुताबिक लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त नागरिकों की शिकायतों को सी.एम. हेल्पलाइन पोर्टल में दर्ज करने की सुविधा सभी जिलों के कलेक्टरों को उपलब्ध कराई गई है। अब जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन सी.एम. हेल्पलाइन पोर्टल पर भी ऑनलाइन देखे जा सकेंगे।

Updated : 17 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top