Home > Archived > झमाझम बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा

झमाझम बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा

झमाझम बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा
X


-File Photo

भोपाल/गुना। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार देर रात तक जोरदार बारिश हुई। बुरहानपुर में तो तेज आंधी-तूफान के साथ इतनी जोरदार बारिश हुई कि कई पेड़ उखड़ गए। आंधी-पानी के चलते शनिवार को सुबह से तेज हवा चल रही है और तेज धूप निकलने के बावजूद मौसम खुशनुमा बना हुआ है।

मौसम विभाग का कहना है कि इस साल अभी प्रदेश में मानसून ने दस्तक नहीं दी है और वह देरी से आएगा। इसके बावजूद इन दिनों राज्य के अधिकांश हिस्सों में लगभग रोजाना ही बारिश हो रही है। शुक्रवार को दिनभर तेज धूप ने लोगों को बेचैन कर दिया था लेकिन शाम होते ही मौसम ने करवट बदली और झमाझम बारिश शुरू हो गई। राजधानी भोपाल समेत राज्य के कई हिस्सों में हुई जोरदार बारिश से सड़कें न केबल तर-बतर हुईं बल्कि कई जगह लबालब पानी भरा गया। करीब आधा घंटे की बारिश ने प्रदेश के लोगों को जहां भीषण गर्मी से राहत दिलाई वहीं मौसम में ठंडक घुल गई जिससे शनिवार को मौसम साफ होने के बावजूद वातावरण खुशनुमा बना हुआ है और तेज हवा चल रही है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में प्री मानसून की बारिश हो रही है और शनिवार को भी शाम तक बारिश होने की संभावना है।

Updated : 17 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top