Home > Archived > इंदौर में स्थापित होगा किसान बाजार

इंदौर में स्थापित होगा किसान बाजार

इंदौर। दूध की जली सरकार ने अब किसानों को उनकी फसल का सही भाव मिल सके, इसके लिए हर शहर में अलग-अलग किसान बाजार खोलने की तैयारी कर दी है। इंदौर सहित 378 स्थानों पर किसान बाजार बनाए जाएंगे। यहां पर सहकारी समितियां किसानों की उपज को बाजार में भेजने का क्रम शुरू करेंगी । किसानों से उनकी फसल समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी।

कृषि उपज मंडी के सूत्रों ने बताया कि अब किसानों की फसल किसान बाजार से बेचने की तैयारी प्रारंभ की जा रही है। इससे किसानों को उनकी फसल का तुरंत उचित मूल्य भी मिल सकेगा। उल्लेखनीय है कि सरकार ने गेंहू का समर्थन मूल्य 1650 रुपए क्विंटल तय कर रखा था जबकि बाजार में गेंहू 1500-1600 रुपए में बिकता रहा। व्यापारी किसानों की मजबूरी का फायदा उठाकर कम भाव पर खरीद लेते हैं। परंतु अब किसान को किसान बाजार में स्थापित सहकारी समितियां भुगतान कर मुक्त कर देंगी, फिर सहकारी समितियां बाजार पर अपने स्तर पर उपज बेचेगी।

Updated : 27 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top