Home > Archived > आईपीएस अमिताभ ठाकुर को मामला दर्ज कराने के बाद भी मिल रही धमकी

आईपीएस अमिताभ ठाकुर को मामला दर्ज कराने के बाद भी मिल रही धमकी

लखनऊ। आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अनजान मोबाइल नम्बर से धमकी भरी कॉल और एसएमएस आने केे सम्बन्ध में थाना गोमतीनगर में मामला दर्ज कराया है। इसके बाद भी अनजान कॉल और धमकी भरे एसएमएस का आना जारी है।

डॉ. नूतन ठाकुर ने गुरुवार को बताया कि धारा 504, 507 आईपीसी व 67 आईटी एक्ट में मुक़दमा दर्ज होने के बाद भी अनजान कॉल, धमकी भरे एसएमएस का आना जारी है। इससे ​सिद्ध होता है कि आरोपियों के हौसले कम नहीं हुए हैं। उन्होंने बताया कि अमिताभ ठाकुर को 26 जुलाई को उनके मोबाइल नंबर 94155-34526 पर एक अनजाने मोबाइल नबर 80091-55041 से कॉल और एसएमएस आया था, जिस पर उन्होंने मामला दर्ज कराते हुए परिवार की सुरक्षा का अनुरोध किया है। इसके बावजूद गुरुवार की रात 10.31 बजे तथा 10.55 बजे के बीच दो कॉल आई, जिसे अमिताभ ठाकुर ने उठाया नहीं। उन्होंने मुकदमे के बाद भी इस तरह देर रात कॉल आने को गंभीर बताते हुए इंस्पेक्टर गोमतीनगर से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

Updated : 30 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top