Home > Archived > चीन की नापाक हरकतों से परेशान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुलाई स‌र्वदलीय बैठक

चीन की नापाक हरकतों से परेशान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुलाई स‌र्वदलीय बैठक

चीन की नापाक हरकतों से परेशान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुलाई स‌र्वदलीय बैठक
X


नई दिल्ली।
चीन बॉर्डर पर लगातार ड्रैगन की हरकतें बढ़ती जा रही है। इसी को लेकर केंद्र सरकार अब जाकर एक्शन मूड में आ चुकी है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने स‌र्वदलीय बैठक बुलाई है।

हम आपको बता दें कि लगातार पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर पर सीज फायर का उल्लंघन किया जा रहा है, आतंकवादी बेगुनाह लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार कोई ठोस कदम उठाने के मूड में नजर नहीं आ रही है। वहीं पाकिस्तान के साथ आतंकवाद के मुद्दे पर हाथ पर हाथ धरे बैठने वाली केंद्र सरकार अब चीन को करारा जवाब देने के लिए क्या रणनीति बनाएगी।

चीन की ओर से जारी तनाव के बीच ये बैठक शुक्रवार शाम 5 बजे को राजनाथ सिंह के आवास पर होगी। बैठक में सभी चीन से जुड़ी सभी जानकारियां दी जाएंगी।

बता दें कि सिक्कम बॉर्डर पर डोकलाम के मुद्दे पर भारत और चीन के बीच तनातनी का माहौल है। चीन ने अपने अखबार में भारत को धमकी भरे लहजे में भड़काऊ लेख के जरिए चेताया भी था। अब देखना होगा कि सर्वदलीय बैठक में कौन से पार्टी के नेता शामिल होते है।

Updated : 13 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top