Home > Archived > नरेन्द्र तोमर को शहरी विकास मंत्रालय एवं ईरानी को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार

नरेन्द्र तोमर को शहरी विकास मंत्रालय एवं ईरानी को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार

नरेन्द्र तोमर को शहरी विकास मंत्रालय एवं ईरानी को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार
X


नई दिल्ली।
राजग के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एम. वेंकैया नायडू के केन्द्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को सूचना एवं प्रसारण और नरेन्द्र तोमर को शहरी विकास मंत्री मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

हम आपको बता दें कि इससे पहले ये दोनों ही पद भाजपा के दिग्गज नेता एम. वेंकैया नायडू के पास थे। जिन्होंने इन पदों से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से उनको उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद इस्तीफा दे दिया है।

बताया जा रहा है कि नायडू जी का उप राष्ट्रपति पद उम्मीदवार बनने से अब केन्द्र सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार की संभावनाएं बन गई है। माना यह जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आने वाले दिनों में अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं।

गौरतलब है कि उन्हें उम्मीदवार बनाने का फैसला सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया गया। बैठक के बाद उनकी उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि राजग के सभी घटक दलों ने नायडू को उम्मीदवार बनाने पर सहमति दी है।

Updated : 18 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top