Home > Archived > दमदार बैटरी बैकअप के साथ मी मैक्स 2 हुआ लांच

दमदार बैटरी बैकअप के साथ मी मैक्स 2 हुआ लांच

दमदार बैटरी बैकअप के साथ मी मैक्स 2 हुआ लांच
X


नई दिल्ली।
चीन की मोबाइल कंपनी शियोमी ने अपना नया हैंडसेट मी मैक्स 2 को भारतीय बाजार में पेश किया जिसकी कीमत 16,999 रुपए रखी गई है। कंपनी ने कहा है कि वह इस साल भारतीय कारोबार से दो अरब डॉलर से अधिक की कमाई का लक्ष्य लेकर चल रही है।

कंपनी ने नए डिवाइस में 6.44 ईंच का डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 625 प्रोसेसर, 4जीबी रैम, 64 जीबी मैमोरी, 12व 5 एमपी का कैमरा तथा 5300 एमएएच की बैटरी है।

कंपनी का कहना है कि नया फोन 27 जुलाई से ऑनलाइन व ऑफलाइन उपलब्ध होगा। इसके साथ ही वह कंपनी की वेबसाइट मी डॉट कॉम व मी होम पर 20-21 जुलाई को उपलब्ध रहेगा।


इस अवसर पर शियोमी इंडिया के प्रमुख मनु जैन ने कहा कि इस साल कंपनी अपने भारतीय परिचालन से दो अरब डॉलर (12,867 करोड़ रुपए से अधिक) का कारोबार कर लेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी के स्मार्टफोन की मजबूत बिक्री तथा देश में इसके ब्रांड के और विस्तार से इसके कारोबार को बल मिलेगा।

उन्होंने कहा कि हमने 2017 की पहली छमाही में 328 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है। इसमें रेडमी नोट 4, रेडमी 4 ए व रेडमी 4 की मजबूत बिक्री की भूमिका है। 2017 में पिछले साल की तुलना में दो गुना वृद्धि निश्चित रूप से हासिल की जाएगी।

***
और पढ़े...

Motorola : E4 Plus के बाद आने वाला है Z2 Force

5888 रुपये में मिलेगा ये स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

नोकिया के इस स्मार्टफोन की कीमत और लॉन्चिंग डेट हुई लीक

Updated : 19 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top