Home > Archived > ब्रिटिश सांसद में उठा अमरनाथ हमले का मुद्दा, भारत की लड़ाई में साथ देने की अपील

ब्रिटिश सांसद में उठा अमरनाथ हमले का मुद्दा, भारत की लड़ाई में साथ देने की अपील

ब्रिटिश सांसद में उठा अमरनाथ हमले का मुद्दा, भारत की लड़ाई में साथ देने की अपील
X


लंदन।
पिछले दिनों जम्‍मू-कश्‍मीर में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले का मुद्दा ब्रिटेन के संसद में उठाया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

एक ब्रिटिश सांसद ने हाउस ऑफ कॉमंस में एक प्रस्ताव पेश कर सरकार से इस आतंकी हमले की निंदा करने और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में साथ देने की अपील की है।

साथ ही यह भी जांच करने की मांग की गई है कि भारत में सीमा पार से होने वाली आतंकी गतिविधियों में ब्रिटेन का कोई संगठन या व्‍यक्ति प्रत्‍यक्ष या परोक्ष रूप से शामिल तो नहीं है। यह अपील कंजरवेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्‍लैकमैन ने की है। उन्‍होंने एक सप्ताह पहले इस संबंध में प्रस्‍ताव पेश किया था, जिस पर अब तक आठ सांसदों ने हस्‍ताक्षर किए हैं।

बॉब ब्‍लैकमैन के कार्यालय ने इस संबंध में एक अभियान भी छेड़ रखा है, जिसके जरिए वे भारतीय प्रवा‍सियों को इस मुद्दे पर सांसदों को एकजुट करने के लिए प्रोत्‍साहित कर रहे हैं।

***

और पढ़े...

भारत-चीन विवाद के बीच पाक साध रहा अपना हित, बासित ने की चीन से बात-चीत

अजीत डोभाल ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने जाएंगे चीन

ट्रंप-मैटिस ने कहा - आईएसआईएस के खिलाफ जंग जीत रहा है अमेरिका

Updated : 22 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top