Home > Archived > कम राजस्व दिखाकर 6 टेलीकॉम कंपनियों ने लगाया चूना

कम राजस्व दिखाकर 6 टेलीकॉम कंपनियों ने लगाया चूना

कम राजस्व दिखाकर 6 टेलीकॉम कंपनियों ने लगाया चूना
X


नई दिल्ली।
देश की शीर्ष 6 टेलीकॉम कंपनियों के वित्त वर्ष 2011 से 15 के बीच अपने राजस्व को कम दिखाने के चलते सरकार को 7,697.6 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

कैग ने सरकार को सौंपी अपनी रिपोर्ट में जिसे शुक्रवार को लोकसभा में पेश किया गया कहा है कि इन कंपनियों द्वारा सालाना सकल राजस्व 61,064 करोड़ रुपये कम आंका गया है। जिन छह टेलीकॉम कंपनियां का ऑडिट हुआ है उसमें भारती एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, एयरसेल, रिलायंस कम्युनिकेशन और एसएसटीएल शामिल हैं।

इससे स्पेक्ट्रम शुल्क और लाइसेंस के रूप में सरकार के राजस्व में 7,697.6 करोड़ रुपये की कमी आई है। इस पर ब्याज जोड़ा जाए तो मार्च 2016 तक कम भुगतान का ब्याज 4,531 करोड़ रुपये हो चुका है।

इसका अर्थ है कि इन कंपनियों पर सरकार पर कुल बकाया 12,229.24 करोड़ रुपये बनता है। कैग की रिपोर्ट में इन कंपनियों की लाइसेंस शर्तों का अनुपालन न करने की भी अनियमिततायें दर्शाई गई हैं ।

***
और पढ़े...

रिलायंस जियो धमाका : 500 रुपये के 4जी फोन के साथ मुफ्त मिलेंगी सुविधाएं, 24 अगस्त से शुरू होगी बुकिंग

रिलायंस का बालाजी टेलीफिल्म्स में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी का हुआ करार

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने की "मल्टी मोडल लॉजिस्टिक्स पार्कों" की स्थापना कार्यों के प्रगति की...

Updated : 22 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top