Home > Archived > अपनों को गिरफ्तारी से बचाने को याकूब ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

अपनों को गिरफ्तारी से बचाने को याकूब ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

मेरठ। पुत्र और पुत्री को गिरफ्तारी से बचाने के लिए पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी ने नया पैंतरा खेला है। जमीयत उल उलेमा हिन्द ने शनिवार को बुढ़ाना गेट स्थित अपार चैम्बर में सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया। बैठक में आए गैर भाजपा दलों के नेताओं ने प्रदेश सरकार पर मुस्लिमों के उत्पीड़न और साम्प्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार व मेरठ प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया।

पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के आवास पर हुई बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक पंडित जयनारायण शर्मा और कांगे्रस के जिलाध्यक्ष किशन कुमार किशनी ने तथा संचालन सलीम भारती ने किया। बैठक में याकूब कुरैशी भी मुख्य रूप से मौजूद रहे। वक्ताओं ने पुलिस-प्रशासन पर हाजी याकूब के परिवार के उत्पीड़न का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने हाजी याकूब परिवार के किसी सदस्य की गिरफ्तारी का प्रयास किया तो जनता हजारों की तादाद में सड़क पर उतर कर इसका माकूल जवाब देगी। इस दौरान एसएसपी मंजिल सैनी वक्ताओं के निशाने पर रहीं। उन्होंने पुलिस पर याकूब के पुत्र हाफिज इमरान के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया।

Updated : 12 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top