Home > Archived > एमपी बोर्ड परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

एमपी बोर्ड परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

एमपी बोर्ड परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
X

जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने शैक्षणिक सत्र 2017-18 की हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के लिए नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के सामान्य शुल्क के साथ ऑनलाईन आवेदन भरे जाने की अंतिम तिथि 12 अगस्त से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है।

मण्डल के संभागीय अधिकारी के अनुसार अंतिम तिथि के बाद केवल स्वाध्यायी छात्रों के ही आवेदन विलंब शुल्क एवं अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। स्वाध्याय छात्रों के प्रति छात्र दो हजार रुपये के विलंब शुल्क के साथ 30 सितम्बर तक तथा पांच हजार रुपये के अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकेंगे।

संभागीय अधिकारी के मुताबिक सामान्य शुल्क के साथ 31 अगस्त तक नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के ऑनलाइन भरे गये आवेदनों के लिए दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि सात सितम्बर तय की गई है। मण्डल के संभागीय कार्यालय के प्रतिनिधि द्वारा नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों के आवेदन तथा दस्तावेज समन्वयक संस्था से आठ सितम्बर तक प्राप्त किये जाएंगे। इसी तरह विलंब शुल्क सहित आवेदन करने वाले स्वाध्यायी छात्रों के आवेदन एवं दस्तावेज पांच अक्टूबर तक तथा अतिरिक्त विलंब शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन करने वाले स्वाध्यायी छात्रों के आवेदन एवं दस्तावेज पांच जनवरी तक प्राप्त किए जाएंगे।

Updated : 12 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top