Home > Archived > पुरुष अपने बालों की देखभाल करें ऐसे...

पुरुष अपने बालों की देखभाल करें ऐसे...

पुरुष अपने बालों की देखभाल करें ऐसे...
X

स्वदेश वेब डेस्क। जी हाँ, आप अपने बालों को हेल्थी बनाने के लिए बाजार में बहुत से प्रोडक्ट बिक रहे है | लेकिन ये सोचने की बात है कि बालों को उस प्रकार हेल्थी नहीं बनाया जा सकता है जिस तरह जिंदा चीज़ को बनाया जाता है क्योकि बाल तो जिंदा हैं ही नहीं | बाल प्रोटीन और केराटीन से मिला कर बने है, इसमें खून का बहना या नर्वस सिस्टम नहीं है और रेपराटिव गुण भी नहीं है | बालों में कही पर खराबी आ जाती है तो उसे ठीक करने का तरीका है कि बाल को उस लम्बाई से काट दें |

पुरुषों के बालों की देखभाल के नुस्खे-

1. पुरुष के बालों को नुकसान होने की सबसे बड़ी वजह अपने बालों को तौलिये से सुखाने का तरीका है | जब बाल गीले होते है तो मुलायम हो जाते है और इनके टूटने का खतरा होता है | जब गीले बालों को तौलिये से पोछा जाता है तब तौलिये के धागों में बाल फंसकर टूट सकते है | बालों की उपरी परत ख़राब हो सकती है | एक सूखी तौलिया लेकर बालों को झटककर अतिरिक्त पानी सुखा लें | तौलिये से रगड़ने के बजाये अपने बालों पर हाथ फेरें (जिस दिशा में बाल बढ़ रहे हों) | चौड़े दांत वाली कंघी का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे बाल आसानी से संवर जाते है |

2. गर्म पानी से नहाने पर अच्छा एहसास होता है लेकिन बालों के लिए बहुत घातक है | बालों में और सिर पर लगे हुए नेचुरल तेल को गर्म पानी पूरी तरह से धो देता है जो बालों और सिर को रुखा बना देता है | इसलिए जहाँ तक हो सके नार्मल पानी से नहाया करें |

3. बार-बार बालों में कलर करने से बाल खराब, रूखे और बेजान हो जाते है | घर पर या बाजार में मिलाने वाले केमिकल को लगाने से बचना चाहिए और अच्छे स्टाइलिस्ट या सलाहकार से मदद लेनी चाहिए | सलाहकार को बालों की अच्छी जानकारी होती है और वो आपके बालों के मुताबिक अच्छे प्रोडक्ट्स लगाने की सलाह देता है |

4. एक अच्छे शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करके बालों को साफ़ कर सकते है | शैम्पू और कंडीशनर बालों को Moisturize करता है और बालों को मज़बूत बनाता है | शैम्पू और कंडीशनर के लगाने से बालों में चमक आती है |

5. गीले बालों को आसानी से नुकसान पहुच सकता है इसलिए गीले बालों में कंघी न करें | अगर गीले बालों में कंघी करना है तो चौड़े दांत वाली कंघी का इस्तेमाल करें इसमें बाल फसते नहीं है | ब्लो ड्रायर या आयरन का इस्तेमाल बालों को सुखाने के लिए नहीं करना चाहिए क्योंकि ये बालों को नुकसान पहुचाते है |

6. ट्रैक्शन अलोपसिया की वजह सिर पर कसी टोपी पहने से होती है | सिर से बालों के गिरने की कंडीशन को ट्रैक्शन अलोपसिया कहते है | कसी टोपी पहनने से सिर के बालों को नुकसान पहुचता है और ये टूट जाते है |

7. खराब बालों को हटाने का एक मात्रा तरीका ये है की बालों के ख़राब हिस्सों को काट दें | बालों की जड़ो को अकसर छाटते रहना चाहिए | अगर आप बाल बढ़ा रहे है तो हर 6 हफ्ते में बाल छटवाना चाहिए लेकिन उतने ही बालों को छांटे जितना ख़राब हो |

8.बालों में मोइस्चराईजर और प्रोटीन की कमी से लटें बनती है | अच्छे मॉइस्चराइजिंग कंडीशनर का इस्तेमाल करके इस परेशानी को कम कर सकते है |

Updated : 13 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top