Home > Archived > अनुपम खेर ने कहा - लम्बे समय तक गुलाम रहने के बाद भी हमने खुश रहना नहीं छोड़ा

अनुपम खेर ने कहा - लम्बे समय तक गुलाम रहने के बाद भी हमने खुश रहना नहीं छोड़ा

अनुपम खेर ने कहा - लम्बे समय तक गुलाम रहने के बाद भी हमने खुश रहना नहीं छोड़ा
X

भोपाल। राजधानी भोपाल के जहांनुमा होटल में आयोजित इंडो-आसियान यूथ समिट को सोमवार को देर शाम फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत लम्बे समय तक गुलाम रहा पर हमने खुश रहना, प्रसन्न रहना नहीं छोड़ा।

हमारे आंतरिक आनंद को बनाये रखने और बुरे समय को सहन करने की क्षमता के परिणाम स्वरूप ही हमारी संस्कृति और परम्पराओं को हम जीवन्त रख पाये हैं। खेर इंडिया आसियान यूथ समिट में सम्मिलित हुए देशों के युवाओं से प्रेरणास्पद संवाद कर रहे थे।

अनुपम खेर ने कहा कि यहां आए देशों के प्रतिनिधि अलग-अलग क्षेत्रों से आए हैं पर इनकी संस्कृति, परम्पराएं, संवेदनाएं एक समान हैं। इस सम्मेलन का उद्देश्य इन देशों में विद्यमान संयुक्त भाव को अभिव्यक्त करना और सशक्त करना है। उन्होंने थाइलैण्ड, ब्रुनेई, क्रोएशिया, म्यांमार, लाओस, इण्डोनेशिया, सिंगापुर, फिलीपीन्स के प्रतिनिधियों से बातचीत की। खेर ने कहा कि जीवन का 90 प्रतिशत भाग एकरूपता से भरा है, इसे सकारात्मकता के साथ जीने की सामर्थ्य होना जरूरी है।

Updated : 15 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top