Home > Archived > तीन सौ बच्चों ने की चित्रकारी

तीन सौ बच्चों ने की चित्रकारी

तीन सौ बच्चों ने की चित्रकारी
X

ग्वालियर। ग्लोबल जैन एण्ड वैश्य आॅर्गनाइजेशन द्वारा सोमवार को शासकीय ललित कला संस्थान में आजादी पर्व के उपलक्ष्य में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 5 से 12 तक के लगभग तीन सौ बच्चों ने देशभक्ति और आजादी पर्व पर चित्रकला बनाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा, कमाण्डेंट योगेश्वर शर्मा एवं आॅर्गनाईजेशन की अध्यक्ष श्रीमती रति जैन उपस्थित थीं। स्वागत भाषण आॅर्गनाईजेशन की कोषाध्यक्ष श्रीमती अर्चना शर्मा ने व्यक्त किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि चित्रकला प्रतियोगिता से बच्चों के अन्दर छुपी प्रतिभा बाहर उभर कर आती है। मुख्य अतिथि ने कहा कि हमें मॉडर्न आर्ट को भी समझना चाहिए। उन्होंने स्मार्ट सिटी की बात करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से हमें गांव के बच्चों को भी जोड़ना चाहिए। योगेश्वर ने कहा कि जीवन में प्रसन्न होने के लिए चित्रकला करना जरूरी है। स्वागत भाषण देते हुए अर्चना शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों में उनके व्यक्तित्व में निखार आता है और उन्हें प्रोत्साहन भी मिलता है। इस अवसर पर विजयी बच्चों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं उपहार से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर आॅर्गनाईजेशन की उपाध्यक्ष रश्मि विनय अग्रवाल, सचिव मुकेश अग्रवाल एवं रिचा गुप्ता आदि गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कला संस्थान के निदेशक एवं प्रभारी प्राचार्य मधसुदन शर्मा ने किया।

Updated : 15 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top