Home > Archived > रूस में सुसाइड को बढ़ावा देने वाली 23 हजार वेबसाइट की चिन्हित

रूस में सुसाइड को बढ़ावा देने वाली 23 हजार वेबसाइट की चिन्हित

रूस में सुसाइड को बढ़ावा देने वाली 23 हजार वेबसाइट की चिन्हित
X

मॉस्को। रूस के उपभोक्ता सुरक्षा निगरानी समूह रोस्पोट्रेबनादजोर ने पिछले पांच सालों में 23,000 से ज्यादा वेबसाइटों को चिन्हित किया है जो आत्महत्या या 'कैसे आत्महत्या की जाए' जैसी सामग्री को बढ़ावा दे रही हैं। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रोस्पोट्रबनादजोर ने एक बयान में कहा, एक नवंबर 2012 से रोस्पोट्रबनादजोर ने 25,000 से ज्यादा वेबसाइटों की जांच की है और इनमें से 23,700 के बारे में पाया है कि इनमें आत्महत्या करने के तरीके या आत्महत्या की जानकारी दी गई है।

निगरानी समूह ने कहा है कि उसने किशोरों व बच्चों के बीच ऑनलाइन आत्महत्या को बढ़ावा देने वाले समूहों व समुदायों से जानकारी जुटाने के लिए कानून प्रवर्तन के साथ काम किया है।

रूसी सांख्यिकी एजेंसी रोस्टेट के अनुसार रूस में आत्महत्या एक बड़ा सामाजिक मुद्दा है। सरकार ने इस मुद्दे को हल करने के लिए प्रयासों को तेज किया है। इससे आत्महत्या दर लगातार 14 सालों में कम होकर 2015 में 50 सालों में निचले स्तर पर रही।

Updated : 17 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top