Home > Archived > प्रोटीन हमें डेली कितनी मात्र में लेना चाहिए ?

प्रोटीन हमें डेली कितनी मात्र में लेना चाहिए ?

प्रोटीन हमें डेली कितनी मात्र में लेना चाहिए ?
X

स्वदेश वेब डेस्क। प्रोटीन का सही मात्रा में इस्तेमाल हमारी बॉडी को ग्रो करने में काफी मददगार हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर कितनी मात्रा में और कितनी बार प्रोटीन लेना चाहिए। दिन के आहार में रोजाना तीन बार समान मात्रा में प्रोटीन खाने से बुजुर्गो में मांसपेशियों की ताकत में वृद्धि हो सकती है। बहुत से बुजुर्ग प्रोटीन अक्सर दोपहर व रात के भोजन से प्राप्त करते हैं. नए शोध में सुझाया गया है कि नाश्ते में भी प्रोटीन की प्रचुर मात्रा होनी चाहिए।

हम आपको बता दें कि एक रिपोर्ट के अनुसार "हमने देखा कि जिन लोगों ने नाश्ते में अपने प्रोटीन को शामिल किया व खाने के दौरान तीन बार प्रोटीन लेने में संतुलन बनाया, उनके मांसपेशियों में मजबूती दिखाई दी।

इस शोध में प्रोटीन खपत की मात्रा और उनके वितरण की जांच की। यह जांच 67 साल व इससे ज्यादा आयु वाले लोगों पर की गई। जिसमे पाया गया कि प्रोटीन का सही मात्रा में इस्तेमाल करने से हमारी बॉडी को बहुत मजबूती मिलती है।

Updated : 12 Sep 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top