Home > Archived > ‘रामकृष्ण विद्या मन्दिर छात्र-छात्राओं को बलिष्ठ बनाते हैं’

‘रामकृष्ण विद्या मन्दिर छात्र-छात्राओं को बलिष्ठ बनाते हैं’

‘रामकृष्ण विद्या मन्दिर छात्र-छात्राओं को बलिष्ठ बनाते हैं’
X

आरकेव्हीएम में स्वामी विवेकानंद जयंती पर खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


ग्वालियर, न.सं.। स्वामी विवेकानंद जी की 156वीं जयंती के अवसर पर रामकृष्ण विद्या मंदिर शारदा बालग्राम के तत्वावधान में गुरूवार को विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक न्याय के संयुक्त संचालक राजीव सिंह उपस्थित थे। चल वैजयंती ट्रॉफी स्वामी विवेकानंद अकादमी को गई।

मुख्य अतिथि की आसंदी से श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि रामकृष्ण विद्या मन्दिर विद्यालय, ना केवल धार्मिक शिक्षा पर बल देते हैं बल्कि शारीरिक एवं मानसिक तौर पर छात्र-छात्राओं को बलिष्ठ बनाते हैं। श्री सिंह ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए अभी तक उनकी संस्था आठ चैलेंजों (चुनोतियों) पर काम कर रही थी, वहीं 2016 से नए एक्ट के तहत 21 चैलेंज पर काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वृद्धजनों के लिए भी राष्ट्रीय योजना शुरू हो गई है जिसके अंतर्गत काम शुरू हो गया है। इस मौके पर उन्होंने पूर्ण जिले को दिव्यांग मुक्त बनाने पर जोर दिया। रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव राघवेंद्रानंद महाराज ने कहा कि हम सभी को दिव्यांगों की उन्नति में अपना योगदान देना चाहिए। रामकृष्ण विद्या मंदिर सीबीएसई विद्यालय के प्राचार्य स्वामी सुप्रदीप्तानंद महाराज ने कहा कि स्वस्थ तन में स्वस्थ मन होता है। जब मन स्वस्थ होगा तो स्वस्थ विचार आएंगे। ऐसे में ही निष्पक्ष देश का विकास होता है। अंत में उन्होंने कहा कि गुरु ही बच्चों के जीवन का आधार होता है। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिभागियों एवं विजेताओं को शुभकामनाएं दी गर्इं। लड़कियों में बेस्ट एथलीट का अवार्ड अपर्णा आरकेवीएम एम पी बोर्ड एवं लिटिल चैंपियन का अवार्ड कान्हा और मोहित आरकेवीएम एमपीबोर्ड को दिया गया। इस अवसर पर रामकृष्ण विद्यामंदिर एमपीबोर्ड की प्राचार्य श्रीमती फहमीदा कुरैशी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अंजलि भार्गव तथा श्रीमती अर्पिता मुखर्जी ने किया।

Updated : 12 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top