Home > Archived > सिख विरोधी दंगा केस : जस्टिस ढींगरा की अगुवाई में एसआईटी का गठन

सिख विरोधी दंगा केस : जस्टिस ढींगरा की अगुवाई में एसआईटी का गठन

सिख विरोधी दंगा केस : जस्टिस ढींगरा की अगुवाई में एसआईटी का गठन
X

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने 1984 सिख विरोधी दंगों के बन्द किये गए 186 केस की फिर से जांच के लिए नई एसआईटी का गठन किया कर दिया है। इस नई एसआईटी में दिल्ली हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज एस एन ढींगरा, एक रिटायर आईपीएस राजदीप सिंह, और सेवारत आईपीएस अभिषेक दुलार शामिल होंगे। ये एसआईटी दो महीने के अंदर रिपोर्ट सौंपेगी। सुप्रीम कोर्ट ने 10 जनवरी को सिख दंगों के बन्द 186 केसों की नए सिरे से तीन सदस्यीय एसआईटी के गठन का आदेश दिया था।

सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड जजों की बनाई गई कमेटी द्वारा 6 दिसंबर 2017 को सौंपे गए रिपोर्ट को देखने के बाद कहा था कि उसके द्वारा नियुक्त कमेटी के मुताबिक 241 सिख विरोधी दंगों के मामलों में से 186 को बिना जांच के ही बंद कर दिया गया।

1 सितंबर 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने 199 बंद केसों की पड़ताल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के दो रिटायर्ड जजों की एक कमेटी बनाई थी। ये जज हैं जस्टिस जेएम पांचाल और जस्टिस के एस राधाकृष्णन।

Updated : 12 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top