Home > Archived > सुप्रीम कोर्ट विवाद का राजनीतिकरण से बाज आएं नेता: बार काउंसिल

सुप्रीम कोर्ट विवाद का राजनीतिकरण से बाज आएं नेता: बार काउंसिल

सुप्रीम कोर्ट विवाद का राजनीतिकरण से बाज आएं नेता: बार काउंसिल
X

कानपुर। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दुर्घटना के शिकार हुए रूसी नागरिक की स्थिति में सुधार आया है। हालांकि अभी भी उसे आईसीयू में रखा गया है जबकि उसके तीनों की हालत ठीक है।

बिल्हौर इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दो दिन पूर्व देर रात आगरा से लखनऊ जा रहे विदेशी नागरिकों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। कार चला रहे रूस निवासी इलिया, एंगोर, ईवान व जर्मनी की निकिता घायल हो गये थे। चारों को पुलिस ने घायल हालत में प्राथमिक उपचार के बाद हैलट में भर्ती कराया। इलिया की हालत नाजुक होने के चलते आईसीयू में रखा गया था। शनिवार को एंगोर, ईवान व निकिता को डाक्टरों ने डिस्चार्ज कर दिया। इलिया की हालत में भी सुधार हुआ है। डाक्टरों के मुताबिक विदेशी नागरिकों के इलाज में पूरा ख्याल रखा जा रहा है। दूतावास में सूचना के बाद विदेशी नागरिकों के परिजनों ने भी उनका हालचाल लिया है। पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर विदेशी नागरिकों से लगातार सम्पर्क में बने हुए है। उन्होंने उनके इलाज व सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी स्वरूप नगर थाना पुलिस को दी है।

Updated : 14 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top