Home > Archived > चीन ने डोकलाम में फिर बढ़ाई सक्रियता

चीन ने डोकलाम में फिर बढ़ाई सक्रियता

चीन ने डोकलाम में फिर बढ़ाई सक्रियता
X

*File Photo

बीजिंग। डोकलाम में चीन ने फिर अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। इससे भारत को चिंतित होना स्वाभाविक है। यह जानकारी सूत्रों से मिली। द प्रिंट की जानकारी के मुताबिक, चीन ने डोकलाम के उत्तरी हिस्से को पूरी तरह से अपने नियंत्रण में ले लिया है। इस क्षेत्र में चीनी पोस्ट के पास 10 दिसंबर को एक उपग्रह तस्वीर सामने आई, जिसमें वहां 7 हैलीपैड, नए खाई और हथियारों से लदे दर्जनभर से ज्यादा वाहन दिख रहे थे। यह उस जगह के बेहद करीब है जहां पिछले साल भारतीय सेना और चीनी सेना 72 दिन तक आमने-सामने डटे रहे थे. भारतीय सेना के बेस से यह महज 10 किलोमीटर ही दूर है।

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, सिक्किम-भूटान-तिब्बत की त्रिकोणीय सीमा के पास डोकलाम क्षेत्र में 1,600 से 1,800 चीनी सैन्य दस्ता वहां मौजूद था, जो वहां उसके स्थायी बेस के दर्शाता है. साथ ही वहां 2 निर्माणीधीन हैलीपैड, अपग्रेडेड नई सड़कें, ठंड से बचने के लिए बनाए गए शेल्टर्स मौजूद थे।

Updated : 18 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top