Home > Archived > डीपी सिंह ने संभाला यूजीसी चेयरमैन का कार्यभार

डीपी सिंह ने संभाला यूजीसी चेयरमैन का कार्यभार

डीपी सिंह ने संभाला यूजीसी चेयरमैन का कार्यभार
X



नई दिल्ली। प्रो. डीपी सिंह ने सोमवार को विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के चेयरमैन का कार्यभार संभाल लिया। डीपी सिंह इससे पहले यूजीसी से संबंधित एक स्वायत्त संस्थान नैक के निदेशक थे। सिंह बीएचयू और मध्य प्रदेश के हरीसिंह गौड़ विश्वविद्यालय तथा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति भी रह चुके हैं।

कार्यभार संभालने के बाद प्रो. डी.पी. सिंह यूजीसी के अधिकारियों और कर्मचारियों से मिले। सिंह ने यूजीसी में स्वयं विनियमन, अनुशासन और उद्देश्य, मूल्य-आधारित, आईसीटी सक्षम, पारदर्शी, प्रभावी और कुशल कार्य संस्कृति पर जोर दिया।

उन्होंने यूजीसी में बौद्धिक गतिविधियों को अधिक महत्व दिए जाने पर जोर डाला और अधिकारियों से अनुरोध किया कि वह यूजीसी को एक अकादमिक संगठन के रूप में चलाने के लिए प्रेरक, सुगम्य और एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करें।

Updated : 2 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top