Home > Archived > हम अमेरिकी राष्ट्रपति को जल्दी ही जवाब देंगे: पाक विदेश मंत्री

हम अमेरिकी राष्ट्रपति को जल्दी ही जवाब देंगे: पाक विदेश मंत्री

हम अमेरिकी राष्ट्रपति को जल्दी ही जवाब देंगे: पाक विदेश मंत्री
X

नई दिल्ली। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा एम. आसिफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रम्प के पाकिस्तान को दी जाने वाली सहायता और पाक के आतंकियों को शरण देने को लेकर दिए बयान का जवाब दिया है। आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान का जल्दी ही जवाब देगा। साथ ही दुनिया को बताएगा कि इस पूरे मामले में सच्चाई कितनी है। हम दुनिया को ये भी बताएंगे कि अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान में कितनी सच्चाई है और कितना झूठ।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रम्प ने बयान दिया कि पाकिस्तान अमेरिकी सरकार को पिछले 15 साल से मूर्ख बना रहा है। हमने पाकिस्तान को इन डेढ़ दशक में 33 अरब डॉलर की मदद दी है। लेकिन अमेरिका को बदले में क्या मिला, केवल झूठ और धोखा। इतना ही नहीं पाकिस्तान ने लगातार उन आतंकियों को शरण दी, जिनके लिए हम अफगानिस्तान में लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं।

Updated : 2 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top