Home > Archived > आगरा में बुधवार से ‘नो हेलमेट नो एंट्री’ लागू

आगरा में बुधवार से ‘नो हेलमेट नो एंट्री’ लागू

आगरा में बुधवार से ‘नो हेलमेट नो एंट्री’ लागू
X

-File Pic

आगरा। आगरा एसएसपी अमित पाठक ने हेलमेट की मुहिम को अमल में लाए जाने के लिए सख्ती के साथ आदेश जारी कर दिए हैं। 31 जनवरी से शहर को जोड़ रही सीमाओं पर ‘नो हेलमेट नो एंट्री’ का नियम लागू हो जाएगा।

आगरा शहर की सीमाओं को जोड़ रही शाहदरा चुंगी, रुनकता, रोहता नहर और पथौली नहर पर पुलिस बैरियर लगाकर दो पहिया वाहनों को रोकेगी। 31 जनवरी से सुबह नौ बजे से शाहदरा चुंगी, रुनकता, पथौली नहर और रोहता नहर पर बैरियर लगा दिए जाएंगे। बिना हेलमेट एक भी वाहन को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके साथ ही शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा।

एसएसपी अमित पाठक के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने पिछले दिनों एमजी रोड पर नो हेलमेट नो एंट्री व्यवस्था लागू कर दी है। क्लब चौराहा और भगवान टॉकीज पर बैरियर लगाकर दो पहिया वाहन चालकों को एमजी रोड पर प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा। इसके साथ ही दस प्रमुख कॉन्वेंट स्कूलों के गेट पर अभियान चलाया गया। छात्रों को चेतावनी कार्ड दिए गए। इसके साथ ही आगरा की बात करें, तो यहां नो हेलमेट नो पेट्रोल की व्यवस्था लागू हो चुकी है।

Updated : 30 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top