Home > Archived > ई -वेस्ट आयात मामला : कोलकाता, कोचीन में सीबीआई ने की 12 जगहों पर छापेमारी

ई -वेस्ट आयात मामला : कोलकाता, कोचीन में सीबीआई ने की 12 जगहों पर छापेमारी

ई -वेस्ट आयात मामला : कोलकाता, कोचीन में सीबीआई ने की 12 जगहों पर छापेमारी
X

नई दिल्ली। सीबीआई ने आज गुरुवार को इ-वेस्ट आयात के एक मामले में कोचीन व कोलकाता में 12 जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान एजेंसी को 190 महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए। इस मामले में भादवि की धारा-120बी व भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम की धारा 13(2) के तहत मुकदमा केरल के एर्नाकुलम में पदस्थापित कस्टम विभाग के सहायक आयुक्त, अधीक्षक, एक निरीक्षक, कोलकाता के एक निजी फर्म, कोचीन के अभियंता, के खिलाफ दर्ज किया गया था। मामले में आरोप है कि अभियुक्तों ने आपराधिक साजिश रचकर इ-वेस्ट की तस्करी की।

एक दूसरे मामले में अहमदाबाद स्थित सीबीआई के विशेष न्यायालय ने सीपीडब्लूडी के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता, डी.एस. शेरावत व कनीय अभियंता श्यामलाल अंसारी, आरएच पटेल व नरेश शंखला को दोषी मानते हुए तीन साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई। उनको 6 हजार रुपए का आर्थिक दंड भी लगाया गया है।

Updated : 4 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top