Home > Archived > सीढ़ियों के नीचे खाली स्थान का ऐसे करें उपयोग

सीढ़ियों के नीचे खाली स्थान का ऐसे करें उपयोग

सीढ़ियों के नीचे खाली स्थान का ऐसे करें उपयोग
X

छोटे घर में स्पेस कम होती है। आजकल लोग सीढ़ियों के नीचे बची स्पेस को भी स्मार्ट तरीके से यूज कर रहे है। अगर आपके घर में जगह की कमी है तो इन्हीं स्मार्ट तरीकों से सीढ़ियों के नीचे बची स्पेस ऐसे इस्तेमाल करें।

स्टोरेज स्पेस: अगर आपके घर में भी स्टोरेज स्पेस की समस्या हमेशा बनी रहती है तो समझदारी के साथ सीढियों के नीचे की जगह का इस्तेमाल करें। सीढ़ियों के नीचे कबर्ड बनवाएं और वहां मैगजीन, ताले, शू पॉलिश, जूते, प्लास्टिक आदि सामान को स्टोर करें।
कबर्ड को ऐसे सजाएं:कैबिनेट या लकड़ी के कबर्ड को सजाने के लिए खूबसूरत नक्काशीदार लकड़ी की मोल्डिंग से बाउंड्री दें। इसको और भी अट्रैक्टिव लुक देना चाहते है तो कैबिनेट के ऊपर इंडोर प्लांट रखें। इसके अलावा जरूरी नहीं आप सीढ़ियों के नीचे कैबिनेट ही बना सकते है

1. सीढ़ियों के नीचे बची खाली जगह पर छोटा सा स्टडी रूम बनाएं।
2. इसके अलावा आप इसके नीचे लड़की का कबर्ड भी सेट कर सकते है, जिसमें आप अपने कपड़े रख सकते है।
3.अपने पैट का छोटा सा रूम बना सकते है।
4. आप चाहें तो इसके सीढ़ियों के नीचे छोटा सा बाथरूम बनवा सकते है।
5.अगर घर में ज्यादा कमरें नहीं है तो सीढियों के नीचे बच्चा का रूम बनवा दें।

Updated : 5 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top