Home > Archived > भारत और ईरान के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर

भारत और ईरान के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर

भारत और ईरान के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर
X

भारत और ईरान के बीच शनिवार को नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईरान के राष्ट्रपति हासन रूहानी की मौजूदगी में दोनों देशों ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इसके बाद प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 'मैंने 2016 में तेहरान की यात्रा की थी, लेकिन आपके यहां आने से हमारे रिश्ते पहले से भी गहरे और मजबूत हो गए हैं। पीएम ने कहा कि 'आपने जिस तरह से चाबहार पोर्ट के विकास में नेतृत्व प्रदान किया है, उसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं।'

हम दोनों देश मिलकर अफगानिस्तान को आतंकवाद मुक्त देश बनते हुए देखना चाहते हैं। इसके बाद ईरानी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि 'दोनों देशों के संबंध व्यापार और बिजनेस से कई आगे निकल चुके हैं।

रूहानी ने कहा कि 'हमने 2 महत्वपूर्ण मुद्दों (पारगमन और अर्थव्यवस्था) पर विचार साझा किया। हम दोनों देशों (भारत और ईरान) के बीच रेलवे संबंधों को विकसित करना चाहते हैं। दोनों ही देश चाबहार पोर्ट को विकसित होता देख रहे हैं।

Updated : 17 Feb 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top